Ticker

Password क्या है Password Reset Aur Change Kaise Kare हिंदी में जाने!


आज आपको हम बताएंगे पासवर्ड क्या है? (Password Kya hai) और पासवर्ड रिसेट कैसे करें आप जीमेल आईडी का पासवर्ड, मोबाइल का पासवर्ड, यूट्यूब का पासवर्ड, आप आसानी से रिसेट या चेंज कर सकते हो मोबाइल का पैटर्न खोलना, और मोबाइल को रिसेट करना इन सभी के बारे में चलिए जानते हैं



password kya hai,reset password,gmail password,facebook password
Password Kya hai, Reset Password



पासवर्ड क्या है यह तो अधिकतर लोग जानते ही होंगे कि पासवर्ड कहां कहां  उपयोग किया जाता है और कितना जरूरी होता है पासवर्ड का उपयोग करके हम अपनी जानकारी और अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित कर सकते हैं



पासवर्ड को हम क्यों Reset करते हैं पासवर्ड को रिसेट करने के हमारे सामने कई कारण हो सकते हैं पासवर्ड किसी ने देख लिया हो, पासवर्ड पुराना हो गया हो, मोबाइल को रिसेट करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं क्योंकि पासवर्ड कई जगह उपयोग करने के कारण गलत डल जाता है और अपना मोबाइल पासवर्ड रिसेट करना पड़ता है


Password क्या है? What is password:-



पासवर्ड गुप्त शब्द होता है जो विशेष व्यक्ति  समूह और दल आदि को पता होता है और जिसकी सहायता से  वह किसी कार्य को करता है और अपने कार्य को सुरक्षित 
रखने के लिए उसमें पासवर्ड का उपयोग किया जाता है जिससे कि उसके द्वारा लिखी गई जानकारी सुरक्षित रहे



क्योंकि पासवर्ड का गलत उपयोग करके लोग उनकी पूरी जानकारी ले लेते हैं और पासवर्ड पता होने के कारण उनको भारी नुकसान या अपने जानकारी सभी को पता चल जाती है सुरक्षा प्रदान करने के लिए उपयोग करते हैं



Gmail Password Change (Password Change Gmail)


Password Change Gmail जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) रिसेट कैसे करे


1.      सबसे पहले जीमेल डॉट कॉम वेबसाइट पे जाए और ईमेल डाले ...
2.      अब फॉरगॉट पासवर्ड पे क्लिक ...
3.      अब सेंड पे क्लिक करे ...
4.      अब 6 डिजिट कोड डाले और नेक्स्ट पे क्लिक करे ...
5.      अब अपना नया पासवर्ड डाले और चंगे पासवर्ड पे क्लिक करे




APP Lock कैसे खोले?


किसी भी मोबाइल का App Lock खोल सकते हैं मात्र 30 सेकेंड में 


1.    इसके लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। ...
2.    अब आपके सामने एप की पूरी लिस्ट खुल जाएगी। ...
3.    अब एप पर क्लिक करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जाएगी। ...
4.    इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा, इसमें OK पर क्लिक कर दें।
5.    अब आप किसी भी एप में जा सकते हैं।



ऐप लॉक कैसे करें?

 

App Lock में प्रवेश करने के बाद आपके नीचे की तरफ आपके सारे apps दिखाई देंगे। इसमें से जिस ऐप पर आपको लॉक लगाना हो उसके सामने बनी लॉक के निशान पर क्लिक कर देना है।



सैमसंग मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़ा जाता है?



  1. सबसे पहले 5 बार गलत पासवर्ड इंटर करे
  2. इसके बाद निचे आपको "forgot pattern", "forgot pin" या "forgot password" का ऑप्शन मिलेगा
  3. उस पर क्लिक करे और आपने जिस गूगल अकाउंट से अपने फ़ोन में लॉगिन कर रखा था 
  4. उस ईमेल आईडी से लॉगिन करे और अपना पासवर्ड रिसेट कर ले.



फेसबुक का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?


Facebook का पासवर्ड रीसेट करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले फेसबुक की साइट www.facebook.com पर जाना होगा। 



Facebook password reset करने का तरीका ईमेल दुवारा


  1. फेसबुक पर जाएं और forgotten अकाउंट पर क्लिक करें
  2. अपना ईमेल आईडी डाले और सर्च पर क्लिक करें
  3.  आप आप ही use my google  चुने और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें 
  4. आप अपना जीमेल आईडी और पासवर्ड डालें
  5.  आप अपना नया पासवर्ड डालें



खो गए या भूले हुए पासवर्ड को कैसे रीसेट करें


1.    अपने लॉगिन किए हुए खाते से, नेविगेशन पट्टी में अधिक आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स और  गोपनीयता चुनें.
2.    खाता टैब से, पासवर्ड पर क्लिक करें.
3.    अपना मौजूदा पासवर्ड दर्ज करें.
4.    अपना नया पासवर्ड चुनें.
5.    सहेजें पर क्लिक करके अपने परिवर्तन सहेजें.



मोबाइल का पासवर्ड कैसे जाने


Mobile Password या पैटर्न लॉक आसानी से अनलॉक करना 


1.    सबसे पहले उस एंड्रायड स्मार्टफोन को लें, जिसे अनलॉक करना है।
2.    इसके बाद फोन को स्विच ऑफ कर दें।
3.    अब कम से कम एक मिनट तक रुकें।
4.    अब + वॉल्यूम बटन और पावर बटन को एक-साथ दबाएं।
5.    आपकी डिवाइस रिकवरी मोड में ओपन हो जाएगी।




व्हाट्सएप का पासवर्ड क्या है?
पासवर्ड लगाना व्हाट्सएप में कोई फीचर  नहीं है जो आपको ऐप या कोई चैट को पासवर्ड के साथ लव करने की अनुमति देता है


गूगल पासवर्ड कैसे बनाएं?

अपना पासवर्ड बदलना
1.    अपना Google खाता खोलें. आपको साइन इन करना पड़ सकता है.
2.    "सुरक्षा" के तहत, Google में साइन इन करना चुनें.
3.    पासवर्ड चुनें. आपको दोबारा साइन इन करना पड़ सकता है.
4.    अपना नया पासवर्ड डालें, फिर पासवर्ड बदलें चुनें.  



Jio phone ka password Kaise tode (Jio phone password reset)


1.    सबसे पहले आप अपने जिओ फोन को स्विच ऑफ कर दीजिए। ...
2.    अपने मोबाइल से सिमकार्ड और मेमोरी कार्ड निकालने के बाद आपको बैटरी लगा लेना है। ...
3.    आपके मोबाइल के ऑन होने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा। ...
4.    wipe data/factory reset के ऑप्शन पर क्लिक करने का बाद आपके सामने yes और no का ऑप्शन आयेगा।



पेटीएम का पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?



  1. सबसे पहले आपको Paytm Account का पासवर्ड को रीसेट करने के लिए सबसे पहले 'फॉरगॉट पासवर्ड' पर जाना होगा, इसके माध्यम से आप अपने Paytm Account को एक बार फिर से लॉग इन कर सकते हैं। 
  2. यहाँ आपको 0120-3888388 Number को डायल करने के लिए कहा जाने वाला है।
  3.  इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड बना सकते हैं


 एप्प लॉक का पासवर्ड कैसे पता करे?

  1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में ऐप लॉक को ओपन करें 
  2. आप अपने मोबाइल  मोबाइल की सेटिंग प्ले स्टोर इंस्टॉल इंस्टॉल और सभी प्राइवेसी एप को लॉक कर दे
  3. अब यह सारे ऐप्स को लॉक करने के बाद ऐप लॉक को Hide कर दें



यूट्यूब पर पासवर्ड कैसे डालें?


जब आप लॉगिन हों, उस दौरान अपना पासवर्ड कैसे बदलें
1.    अपने लॉगिन किए हुए खाते से, नेविगेशन पट्टी में अधिक आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स और   गोपनीयता चुनें.
2.    खाता टैब से, पासवर्ड पर क्लिक करें.
3.    अपना मौजूदा पासवर्ड दर्ज करें.
4.    अपना नया पासवर्ड चुनें.
5.    सहेजें पर क्लिक करके अपने परिवर्तन सहेजें.


 
पासवर्ड का मतलब क्या? Meaning पासवर्ड शब्द का अर्थ इंग्लिश में


Countersign [Adjective]: The signature Of A secretary Or other officer To A writing signed By A principal Or Superior, To attest Its Authenticity.

Password kya hai, password reset, Gmail Password Reset, Email Password Reset, Youtube Password Reset, Facebook Password Reset, Jio Password Reset, Paytm Password reset, Meaning Password,


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.