दोस्तों आप लोगों को तो पता ही होगा कि Covid-19 मतलब Coronavirus जैसी बीमारी के
कारण भारत और कई देशों मे लाखों लोगों की जान चली गई इस बीमारी से बचने के लिए कुछ
देशों ने इसकी Vaccine बना ली
इसी क्रम में भारत ने भी कोरोना की दवा बना ली गई और इसका वितरण सभी राज्यों में होने लगा है इस से Vaccine लोगों की जान बचाई जा सकती है तथा इस बीमारी को बिल्कुल ही खत्म किया जाता है
![]() |
Cowin App How To Registration Covid 19 Vaccine की पूरी जानकारी |
तो चलिए जानते है Cowin
App क्या है? इसका उपयोग क्या है Covid-20 Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी
“Cowin” App क्या है (What Is Cowin App In Hindi)
भारत में “कोविशील्ड” और “कोवैक्सीन” नाम की दो वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है ऐसे में इस वैक्सीन को पहुंचाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा Cowin ऐप को लांच
किया जायेगा Cowin App द्वारा वैक्सीनेशन का पूरा रिकॉर्ड रखा जायेगा
अगर CowinApp की बात करें इसे 16 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना
टीकाकरण अभियान का आगाज कर दिया तथा इस Covid-20 वैक्सीनेशन के लिए Cowin
ऐप का लांच किया जायेगा
Cowin ऐप ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जिस पर कोरोना का टीकाकरण लगाए गए लोगों का पूरा डाटा इस ऐप या Website में होगा इस ऐप के जरिए कोरोना टीकाकरण के सेंटर का पता और इस ऐप के द्वारा कोविड-19 से लड़ने वाली दवा का टीकाकरण लगवा सकते हैं
Cowin
App Launched
कोविन App 16 जनवरी 2021 को लांच नहीं किया गया बल्कि इस Date से टीकाकरण लगना
स्टार्ट हो गया है अभी यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा क्योंकि इस नाम से संबंधित कई
फर्जी एप्स एस प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएंगे
लेकिन कुछ आने वाले समय में इस ऐप से संबंधित यह Playstore पर मिल जाएगा जिस पर
Covid से संबंधित कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं
How
To Download Co-Win App
आप Cowin App प्ले स्टोर पर सर्च कर रहे होंगे लेकिन यह App आपको Playstore पर नहीं
मिल रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि नाम से संबंधित कई एप प्ले स्टोर पर मौजूद हो
चुके हैं इसी कारण इस ऐप को को पूरी तरह से Launch नहीं किया गया है
अभी इस ऐप पर हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर जैसे लोगों का डाटा अपलोड किया जा रहा है अभी इस ऐप पर सभी लोग रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं आने वाले कुछ समय में इस ऐप
पर सभी लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
Registration
For Vaccine Process In Hindi
अगर हम वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की बात करे तो कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसकी Officle Cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकगे
इसमें रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपने एक Id देनी होगी
मोबाइल नंबर भी होना देना होगा
इसमें रजिस्ट्रेशन होते ही आपके पास SMS आएगा इसमें वैक्सीन की Date Time भी होगा
Cowin App काम कैसे करेगा?
अगर इसके काम करने की बात बताएं तो इस ऐप के जरिए कोरोना टीकाकरण लगे व्यक्ति का पूरा डाटा रिकॉर्ड के रूप में रखा जाएगा कि व्यक्ति में किस दिन और कौन सी तारीख को टीकाकरण लगवाया
इस ऐप के द्वारा टीकाकरण के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेगे और अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण लगवा सकते हैं
Cowin Vaccination के 3 चरण
पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर को शामिल किया गया है
दूसरे चरण में आपातकालीन सेवाओं से संबंधित लोगों को
आखरी में गंभीर स्थिति वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा
इसे भी जाने - कंप्यूटर का पूरा नाम क्या होता है
फर्जी Cowin ऐप से बचे
अभी हमने आप लोगों को बताया कि इस नाम से संबंधित कई फर्जी ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं
लेकिन आप लोग सतर्क रहें क्योंकि इस प्रकार के ऐप्स आपके कई पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं
इस ऐप के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है असली ऐप आते ही आधिकारिक जानकारी लोगों तक पहुंचा दी जाएगी
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.