Ticker

Android Mobile को Root कैसे करे?

दोस्तों अगर आप अपने Android Mobile को Root करना चाहिते हो तो रूट करने का सीधा मतलब यही होता है आप अपने Android Phone मे मनचाहे बदलाव करना है आप जैसे मोबाइल Root कर लेते है, वैसे ही आपको अपने Mobile की पूरी यानी की Full Access मिल जाती है, आप Pre-installed Apps जो की मोबाइल कंपनी की तरफ से पहले से डाले हुए रहते है 



आप अपने Android Phone Root करने के बाद फ़ोन से  हटा सकते हो  अपने मोबाइल में आप मनचाहे software डाल सकते हो  जो की एक rooted मोबाइल में चलते है  एंड्राइड मोबाइल रूट करने के बाद आप Custom OS भी डाल सकते हो  मतलब मोबाइल रूट करने के बाद आप बहुत से फायदे ले सकते हो लेकिन मोबाइल रूट करने के बहुत से नुकसान भी होते है 


तो चलिए जानते है अपने एंड्राइड मोबाइल को रूट कैसे करे?  Mobile रूट करने के क्या फायदे और क्या नुकसान होते है 



Android Mobile को Root कैसे करे , How To Root Androi Phone

Android Mobile को Root कैसे करे , How To Root Androi Phone In Hindi



Phone Root करने से क्या होता है

अगर आप अपना मोबाइल रूट करते हो तो पहले आपको ये पता होना चाहिए को की अपने 
क्या मोबाइल रूट करना सही है दोस्तों आपको बता दे की मोबाइल रूट करने से बहुत फायदे है लेकिन मोबाइल रूट करने की भी नुकसान होते है तो आज हम आपकों इसके बारे में बतायगे 




Phone Root Karne Ke Fayde


1. UI Change

दोस्तों अगर Android Mobile Rooted की बात करे तो आप अपने Rooted Mobile में वह सब कर सकते हो जो आप चाहिते हो आप अपने Phone का UI Interface बदल सकते हो आप आप Android Mobile Use कर रहे होगे तो आप जानते होगे ये Android Phone Rooted के फायदे में से एक है 

 

2. स्पीड तेज़ करे (Boost Your Phone)

दोस्तों जितने भी  एंड्राइड मोबाइल होते है सभी मोबाइल में मोबाइल कंपनी कुछ Application डाली हुई देती है जिसे है Installed Apps भी बोलते है मोबाइल रूट करने हमें ये फायदा मिलता है आप जिस aap को अपने मोबाइल में रखना चाहिते हो उसे रख सकते हो जो आप मोबाइल कंपनी की तरफ से होते  है आप उसे भी फिर हटा सकते हो जिससे मोबाइल की स्पीड तेज हो जाती है 





3. बैटरी लाइफ & Processor Speed

दोस्तों मोबाइल रूट हो जाने के बाद अपने मोबाइल की आपने मोबाइल की बैटरी पहले से काफी अच्छी हो जाती है जो की अपने पहले सोचा भी नहीं होगा आप अपने OverClock और Underclock कर सकते है इसका मतलब है की आप अपने Processor की स्पीड बड़ा सकते है  |




Phone Root Se Nuksan


1. वारंटी Problem

दोस्तों Mobile Phone Rooting के बहुत से नुकसान भी होते है सबसे पहले आपके मोबाइल फ़ोन की वारंटी चली जाती है मतलब की मोबाइल रूट करने के बाद मोबाइल कंपनी सारे Certificates खत्म हो जाते है इस लिए कोई कंपनी रूट के बाद किसी भी फ़ोन की वारंटी नहीं देती है 



2. Phone May Dead

जब भी आप अपने मोबाइल को रूट कर रहे है तो Instructions को सही तरीके से Follow करे नहीं तो आपका मोबाइल फ़ोन किसी भी कम का नहीं रहेगा मोबाइल रूट करते समय अगर आपका मोबाइल ख़राब होता है तो आप ही उसके जिम्मेदार होगे मतलब आपका मोबाइल डैड हो सकता है 





3. Only Custom OS Install

Android Mobile Root होने के बाद आपको अपने मोबाइल फ़ोन में कंपनी की तरफ से कोई भी software update नहीं मिलेगा अगर आपको अपना फ़ोन उपादे करना है तो आपको उसमे कस्टम OS ही डलवाना होगा




Android Phone को Root कैसे करे

अगर आप आपको एंड्राइड मोबाइल रूट करना है लेकिन एंड्राइड मोबाइल को रूट करने के बहुत से तरीके है जिसमे एक तरीके से हम आपको अपना मोबाइल रूट करना सिखायगे  


1.        आपका डिवाइस अच्छे से चालु है |
2.        आपके फोन मे कम से कम 50% बैटरी है |
3.        आपके फोन मे इन्टरनेट कनेक्शन है (WiFi Recommended)

Step 1: Google से  KingoRoot.apk डाउनलोड करे |

Step 2: सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में kingroot.apk  install करना होगा 

Step 3: अब आप अपने फ़ोन में KingRoot.apkinstall को लांच करना होगा और OneClickRoot पट टाच कीजिये

Step 4: अब आपको मोबाइल पर कन्फर्मेशन मिल जायेगा अगर आपका फ़ोन रूट हो गया है तो आपके सामने कुछ स्क्रीन आ जायेगी 

Tags-  mobile root kaise kare, Phone Root Kaise kare, Phone Root Se Fayde Aur Nuksan, Mobile Root, Andoid Root, Phone Root Karne ke Fayde,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ