Ticker

Utility Software Kya Hai

Utility software Kya Hai

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के रख रखाव से संबंधित Software होते हैं यह कंप्यूटर के कार्य को सफल बनाने के लिए तथा अशुद्धियों को दूर करने के लिए उनका उपयोग किया जाता है यूटिलिटी सॉफ्टवेयर ऐसे कई कार्य करते हैं कंप्यूटर का उपयोग करते समय हमें यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना पड़ता है यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का उपयोग एंटीवायरस के रूप में डाटा को बैकअप करने के लिए यूटिलिटी सॉफ्टवेयर अपने बनावट आकार क्षमता में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर से दिन होते हैं इस सॉफ्टवेयर को इस Program के नाम से भी जाना जाता है
इसे विशेष रूप से Computer Hardware ऑपरेटिंग सिस्टम है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को व्यवस्थित करने में सहायता के लिए डिज़ाइन किया जाता है यह कंप्यूटर का अनुरक्षण कर कंप्यूटर की कार्य क्षमता को बढ़ाता है विभिन्न प्रकार के यूटिलिटी सॉफ्टवेयर मार्केट में उपलब्ध है जो हमारे कंप्यूटर में ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं और हमें इंटरनेट के जरिए घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं 
Utility Software Kya Hai,What is Utiliy Software,Example Utility Software
Utility Software kya hai




यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं और इनका प्रयोग हम कहां कहां पर किस जगह करते हैं यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का बहुत ही योगदान होता है आज की इस पोस्ट में हम यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्रदान की है सिस्टम सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर इन तीनों की जानकारी दी गई है यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के कार्य में सहायता प्रदान करते हैं और उनके अशुद्धियों को जोड़ सकते हैं यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कितने प्रकार होते हैं यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को Analyazation,Configuration,Optimization और Maintenance करने में मदद करता यूटिलिटी सॉफ्टवेयर अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही आते हैं Antivirus,Data Backup,Disk Defragmentation,आदि भी कई सॉफ्टवेयर यूटिलिटी के ही प्रोग्राम से

Utility Software Kya Hai Types Of Utility Software in Hindi

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के कार्य में सहायता प्रदान करते हैं और उनके अशुद्धियों को जोड़ सकते हैं यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कितने प्रकार होते हैं यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को Configuration, Analyazation,Optimization और Maintenance करने में मदद करता यूटिलिटी सॉफ्टवेयर अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही आते हैं Antivirus,Data Backup,Disk Defragmentation,आदि भी कई सॉफ्टवेयर यूटिलिटी के ही प्रोग्राम होते हैं उदाहरण के लिए, कोई यूटिलिटी प्रोग्राम हमारी फाइलों का बैकअप किसी बाहरी भण्डारण साधन पर लेने का कार्य कर सकता है।
Utility Software Example-
Antivirus
Data backup
Data recovery
Firewall
Disk defragmentation
System diagnosis

1.एण्टी वायरस स्कैनर्स एण्ड रीमूवर्स 

ये ऐसे Utility Program  हैं, जिनका प्रयोग कम्प्यूटर के वायरस वायरस को स्कैन करके
पूरे कंप्यूटर में Check करते हैं और उन्हें ढूँढने और बाद में और फिर Delete कर देते हैं

2.बैकअप यूटिलिटीज

यह कम्प्यूटर की डिस्क पर उपस्थित सारी सूचना की एक Copy रखता है तथा जरूरत पड़ने पर कुछ जरूरी File,इमेज,वीडियो या पूरी हार्ड डिस्क की सामग्री वापस रिस्टोर (Restore) कर देता है।

3.डिस्क कम्प्रेशन

ये हार्ड डिस्क पर उपस्थित सूचना पर दबाव डालकर उसे संकुचित (Compressed) कर देता है, ताकि Hard Disk पर अधिक-से-अधिक सूचना Store किया जा सके। यह यूटिलिटी स्वयं अपना कार्य करती रहती है तथा जरूरी नहीं कि उपयोगकर्ता को इसकी उपस्थिति की जानकारी हो।

4. डिस्क फ्रेग्मेण्टर

यह कम्प्यूटर की Hard Disk पर विभिन्न जगहों पर बिखरी हुई फाइलों को खोजकर उन्हें एक स्थान पर लाता है। इसका प्रयोग फाइलों तथा हार्ड डिस्क की खाली पड़ी जगह को व्यवस्थित करने में होता है। डिस्क फ्रेग्मेण्टर फाइलों को को एक जगह स्टोर करता है

5.डिस्क क्लीनर्स  

Disk Cleaners उन फाइलों को ढूँढकर डिलीट (Delete) करता है, जिनका बहुत समय से उपयोगनहीं हुआ है। इस प्रकार ये कम्प्यूटर की गति को भी तेज करता है। 

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के कार्य –

हार्ड डिस्क को सही रखने के लिए स्कैन डिस्क का प्रयोग | दोस्तों स्कैन डिस्क भी एक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर है जिसका काम हार्ड डिस्क को साफ रखना है |
हार्ड डिस्क को गतिशील बनाये रखने के लिए डिस्क डीफ्राग्मेंटर का प्रयोग |
एंटीवायरस की सहायता से वायरस डिलीट करता है
फाइलो को बैकअप लेने व बैकअप को पुन डालने के लिए रिस्टोर प्रोगाम |
Disk Cleaners अननेसेसरी Files को डिलीट कर रहा था है
डिस्क पर अधिक आकड़ो भंडारित करने के लिए काम्प्रेसिंग प्रोग्राम |
कंप्यूटर पर वायरस की जाच करने व उसे हटाने के लिए एंटी वायरस प्रोग्राम आदि

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ