Ticker

Learning Licence Online Apply Kaise Kare? Test For Driving Licence.

अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस Driving Licence बनवाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Learning Licence के लिए ऑनलाइन अप्लाई  करना होगा इसके बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो आपको तो पता ही होगा की ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कितनी परेशानी होती होगी 


Learning Licence Online Apply Kaise Kare? Test For Driving Licence.


बहुत से लोग इसी कारण लाइसेंस नहीं बनवाते है जब उनकी गाडी का चालान काट दिया जाता है तब वे लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई करते है अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस की न होने के कारण चालान से बचाना चाहते हो तो आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लो Drving Licence Ke Liye Apply कैसे करे, मतलब लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते है 


Drving Licence (DL) के लिए क्या जरुरी है?


Drving Licence बनवाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत होती है जिसमे सबसे ज्यादा जरुरी होता है आधार कार्ड जो की एड्रेस प्रूफ का काम करता है फिर इसके बाद फोटो Signature को अपलोड करना होता है आपके Age प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट को भी सबमिट करना होगा 

आधार कार्ड 

पासपोर्ट साइज़ फोटो

हस्क्षातर 

लर्निंग लाइसेंस

जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (10थ की मार्कशीट)


Learning Licence Online Kaise Banaye in Hindi


अब हम सब लोग यह तो जानते है की अधिकतर काम हम घर बैठे ही ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से कर लेते है आज हम ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लर्निंग लाइसेंस कैसे बनाते है इसके बारे में जानते है How To Apply Learning Licence in Hindi 


Learning Licence Online Apply Full Process in Hindi


लर्निंग  लाइसेंस अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सरकारी वेबसाइट Parivahan.Gov.in पर जाना होगा 

इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करे जिस राज्य के आप निवासी हो

फिर बाद में आप Apply For Learner Licence पर क्लिक करे 


Learning Licence Online Apply Kaise Kare? Test For Driving Licence.
7 Process For Learning Licence 


आपसे सामने लर्निंग लाइसेंस के सभी स्टेप देखेंगे इस सभी स्टेप में जो जानकारी आपसे मांगी जाये उसे भरते रहे कुछ डिटेल्स भर जाने के बाद अब आप अपना स्लॉट बुक कर सकते है उस दिन आपको RTO ऑफिस में जाकर लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट देना होगा 

टेस्ट में पास ही जाने के बाद आपके मोबाइल में एक मेसेज आ जाऐगा जिस फिर आप आपने मोबाइल में लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हो


अब मै आपसे आशा करता हूँ की अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया है तो अब आप इस पोस्ट को पड़ने के बाद लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना सीख गई होगे अगर आप हमेशा इसी प्रकार से सम्बंधित जानकारी सीखना चाहते हो तो और भी आर्टिकल पड़ सकते हो 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ