आज के समय में हर किसी का सपना होता है की वह सबसे अच्छा मोबाइल खरीदे अधिकतर लोगो की पसंद होती है की उनकी पास भी Apple कंपनी का मोबाइल हो क्या आपको पता है Apple Kaha Ki Company व Apple कंपनी का मालिक कौन है
जो की एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर व और भी कई इलेक्ट्रॉनिक items बनाती है Apple का सबसे महंगा फ़ोन कौन सा है ये भी जानते है।
Apple Company Belongs To Which Country. |
एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा पीसी व Smartphone विक्रेता है यह बहुत ही फेमस कम्पनी है जिसकी खबर आपको आई दिन सुनने को मिलाती रहती होगी यदि आपको पास एप्पल कंपनी का मोबाइल हो या न हो ये जानकारी आपको जरुर पता होनी चाहिए।
जो चलिए जानते है Apple Company Belongs To Which Country. जानिए Iphone किस देश की कंपनी है और एप्पल कंपनी का मालिक कौन है? इन सबके बारे में आपको पूरी जानकारी हिंदी में देंगे।
Apple Company Belongs To Which Country
Apple का नाम सुनने पर सबसे पहले हमारे दिमाग में एप्पल कंपनी के iPhone Mobile के बारे में विचार आता है लेकिन हो सकता हैं की कुछ लोग 🍏 🍎 एप्पल फल की बात को समझ रहे हो जिन्हें ये पता नहीं है कि ये मोबाइल कंपनी हैं।
एप्पल जो की अपने नाम से जाने वाली Technology के क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी लोग लोग सोचते है कि यह भी चीन की मोबाइल कंपनी है लेकिन हम आपको बता दे Apple अमेरिका की मोबाइल कंपनी है मतलब एप्पल अमेरिकी Mobile कंपनी हैं।
Apple कंपनी का मालिक कौन है
एप्पल मोबाइल कंपनी के स्थापना 1 अप्रैल 1976 को स्टीव जीब्स, रोनाल्ड वेन, स्टीव वोज़नियाक ने मिलकर की थी स्टीव जीब्स को कंपनी का मुख्य अधिकारी व मालिक माना जाता है लेकिन इनकी मृत्यु के बाद टीम कुक के ऊपर कंपनी की पूरी जिम्मेदारी आ गई
Apple किस देश की कंपनी है
एप्पल जो कि विदेशी मोबाइल कंपनी है यह भारत की कंपनी नही बल्की अमेरिका की मोबाइल कंपनी है जो कि आईफोन, आईपैड, लैपटॉप व अन्य भी कई Product को बनाती है एप्पल कंपनी पूरे दुनिया में सबसे ज्यादा फैमस कंपनी है।
दुनिया का सबसे ज्यादा महंगा मोबाइल Apple Company ने ही बनाया है जिसकी कीमत लाखों में नही बल्की करोड़ो रूपए में है।
Apple Company का इतिहास क्या है
एप्पल कंपनी की शुरुआत 1976 में स्टीव जीब्स, रोनाल्ड वेन, स्टीव वोज़नियाक में की थी इस समय यह कंपनी Technology से सम्बंधित क्षेत्र में प्रोडक्ट्स बनाती थी 2007 में स्टीव जीब्स ने अपना पहला कदम स्मार्टफोन के क्षेत्र में रखा तब मार्किट में बहुत सी कंपनी थी लेकिन बाद में इसने सभी कंपनी की पीछे छोड़ दिया
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों जैसा की आप आपने जाना की एप्पल किस देश की कंपनी है Iphone कहाँ का ब्रांड्स है तथा इतनी बड़ी एप्पल कंपनी की स्थापना कब हुई थी व इस कंपनी का मालिक कौन है इस सबके बारे में हमने आपको संक्षेप में बताया है
मै उम्मीद करता हूँ को आज का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा आप अपना सुझाव हमें कमेंट में बता सकते है जिसके की हम आपको और भी बहुत कुछ इनफार्मेशन आपको दे सके।
धन्यवाद
आपका दिन शुभ हो
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.