Ticker

यूट्यूब क्या है? Youtube Kya hai

Youtube क्या है आपने सुना ही होगा यूट्यूब अब एक मनोरंजन का साधन बन चुका है पहले जिस प्रकार लोग टीवी और मोबाइल का इस्तेमाल करते थे अब इन सबका स्थान यूट्यूब ने  ले लिया है Youtube पैसा कमाने का एक सबसे अच्छा साधन बन गया है जिसके जरिये से आप Youtube Channel बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते है 



Youtube Kya hai, Paise Kaise Kamaye 2021-22 Me

Youtube Kya Hai? Channel Kaise Banaye





अगर हम यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखना चाहे या News सुननी हो तो हमने यूट्यूब पर जाकर वीडियो देख सकते हैं और न्यूज़ भी सुन सकते हैं और अगर हमें किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हम यूट्यूब पर सर्च  कर जानकारी ले सकते हैं 



क्या आप जानते हैं कि यूट्यूब गूगल की ही एक सर्विस है जैसे गूगल ने 2006 में खरीदा था यूट्यूब एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिस पर आप अपने मनपसंद  के वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको यूट्यूब पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है उससे Youtube Channel कहते हैं 




Youtube Kya hai (What Is Youtube in Hindi )



आपने यूट्यूब का नाम तो सुना ही होगा और शायद आप भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं  तो आज हम आपको बताएंगे You tube kya hai और Youtube channel के बारे में जानकारी दी जाएगी आइए तो जानते हैं कि यूट्यूब चैनल क्या है



यूट्यूब एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है और यूट्यूब अमेरिका की है एक कंपनी है जिस पर पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं यूट्यूब कोकर्मचारियों ने मिलकर बनाया 


जिनके नाम चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर फरवरी 2005 में बनाया जिसे नवंबर 2006 में गूगल ने $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया



Youtube Channel Kya hai


आपने Youtube पर बहुत से वीडियो देखे होंगे हो सकता हो आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अपलोड करना चाहते हैं क्या आपको पता है यूट्यूब गूगल की एक सर्विस है जिसे गूगल ने 2006 में खरीदा था 


क्या आपको पता है Youtube Channel यूट्यूब सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिस पर आप अपने मनपसंद के वीडियो अपलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको यूट्यूब पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है उसे YouTube Channel  कहते हैं



यूट्यूब किस देश की कंपनी है

यूट्यूब अमेरिका देश की Website कंपनी है जिसे गूगल ने खरीद लिया 




Youtuber किसे कहते हैं


जो लोग वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं उन्हें Youtuber कहा जाता है अगर आप यूट्यूब पर चैनल बनाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं 

इसके लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना बहुत जरूरी है जिसकी मदद से आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं Aur Youtube Se Paise Kama Sakte Ho.




Youtube Channel कैसे चलाएं?



  1. Computer या Mobile का उपयोग करके YouTube में Siga In करे.
  2. अपनी चैनल सूची पर जाएं.
  3. एक नया चैनल बनाना चुनें या किसी मौजूदा ब्रांड खाते का इस्तेमाल करें: ...
  4. अपने Youtube Channel का नाम रखे और दी गई जानकारी भरे 


Mobile से Youtube Channel कैसे बनाये


  1. ऐप को ओपन करते ही सबसे ऊपर आपको अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक Click करना है. ...
  2. फिर My Channel पर क्लिक करे . ...
  3. यंहा पर आपको अपने चैनल का लोगो बनाना है और Back  Cover लगाना है 


Youtube Channel का नाम कैसे बदलें?

What is Youtube
  1. YouTube पर अपने चैनल में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो आपका चैनल चुनें.
  3. चैनल को अपनी पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
  4. इसके बारे में जानकारी टैब खोलें.
  5. "ब्यौरा" में: अगर आपने पहले कभी चैनल का ब्यौरा नहीं जोड़ा है, तो +चैनल की जानकारी को चुनें. ...
  6. नया ब्यौरा डालें और हो गया को चुनें.


यूट्यूब कब बना?



यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाली वेबसाइट है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने $1.65 बिलियन Doller में खरीद लिया





यूट्यूब का सीईओ कौन है?


यूट्यूब के सीईओ Susan Wojcicki हैं 5 फ़रवरी 2014 से इसके सीईओ के रूप में कार्यरत हैं.



यूट्यूब कब आया?


Youtube, की शुरूआत 14 फरवरी 2005 को यानि वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी। इसे स्टीव चैन, चाड हर्ले और जावेद करीम ने बनाया था



यूट्यूब के निर्माता कौन है?


जावेद करीम, स्टीव चेन, चार्ट हार्ले यूट्यूब के निर्माता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ