Ticker

Blogging क्या है? ब्लॉग कैसे बनाये

जब Online घर बैठे पैसे कमाने की बात आती है तो आपने ब्लॉग (Blog) का नाम सुना ही होगा आज का युग Technology का युग है जिससे की हमें अपने काम आसानी से कर सकते है Blog Website बनाकर Blogging स्टार्ट करते हैं लेकिन ब्लॉग (Blog) का अर्थ क्या है? अभी बहुत से लोग नहीं जानते हैं

 

आपने ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की बात सुनी तो होगी इसमें Blog का नाम भी सुना होगा कि तो चलिए जानते है Blogging क्या है? (What is Blogging in Hindi) ब्लॉग से कर बैठे कैसे पैसे कमाते हैं



Blogging क्या है ब्लॉग कैसे बनाये, What is Blog in Hindi,  Blog kaise Banaye

What is Blogging In Hindi 



What is Blogging in Hindi? ब्लॉग क्या होता है 

Blog ऐसा प्लेटफार्म होता है जिस पर आप अपनी जानकारीसुझाव या अनुभव पोस्ट कर सकते हैं आप जिस भी क्षेत्र में हो जैसे कि डॉक्टर, अध्यापक, Education, Fitness, Gammer अगर आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हो या किया हो उसके बारे में आपको जानकारी अच्छी तरीके से होगी आप ब्लॉगर के जरिए लाखों रुपए घर बैठे कमा सकते हैं 

 

 

What is Blogger ब्लॉगर क्या है How to earn Money online

ब्लॉग को समझने के बाद हमें यह समझना होगा ब्लॉगर क्या होता है? जो व्यक्ति ब्लॉग Blog Create करता है या जो उसका मालिक होता है वह ब्लॉग पर अपनी पोस्ट लिखकर पब्लिश करता है उसे ही Blogger कहते हैं 


आसान शब्दों में बता दें कि ब्लॉग पर ब्लॉगिंग करने वाले व्यक्ति को ब्लॉगर कहते हैं Blog पर कोई भी व्यक्ति Post लिख सकता है और वह घर बैठे हजारों रुपए कमा सकता है Blog एक अच्छा जरिया है पैसा कमाने का ब्लॉग पर लाखों Post पब्लिश की जाती है



Types of blogs (ब्लॉग  विभिन्न प्रकार के होते हैं)


A .व्यक्तिगत ब्लॉग (Personal Blog) : इस प्रकार के  ये Blog एक ही व्यक्ति की व्यक्तिगत चालू डयरी  इस प्रकार के ब्लॉग में एक व्यक्ति की व्यक्तिगत चालू डायरी होती है जिस में ये अपनी इच्छा की जानकारी व्यक्त करते है 



B. सहयोगात्मक ब्लॉग अथवा ग्रुप ब्लॉग : यह वह ब्लॉग है जिसमें पोस्ट एक या एक से अधिक लेखकों द्वरा प्रकाशित होती है। ये blog अधिकतर हाई प्रोफाइल के  लोग उपयोग करते है जैसे की राजनीति, Booywood या फिर New Technology के लिए प्रयोग किया जाता है



C. माइक्रोब्लोगिंग (Micro Blogging) : माइक्रोब्लोगिंग डिजिटल जानकारियों को छोटे-छोटे हिस्सों में प्रदर्शित करने का तरीका है जो पाठ, चित्र, लिंक एवं अन्य मिडिया के रूप में जो internet पर उपलब्ध है। 



D. कॉर्पोरेट ब्लॉग (Corporate Blog) : एक ब्लॉग प्राइवेट या Business कार्य के लिए भी बनाया जा सकता है। बिजनस में आपसी संवाद बढ़ाने या फिर मार्केटिंग, ब्रांडिंग, और पब्लिक रिलेशन को बेहतर करने के काम आता है। What is blogging in hindi



E. Genre ब्लॉग : इस श्रेणी में वह ब्लॉग आते हैं जो किसी टॉपिक पर केन्द्रित होते हैं जैसे - राजनेतिक, स्वास्थ्य, फैशन, किताबें, तकनीक,आदि। आजकल कैसे करें? इस प्रकार के बहुत से blog Famous हो चुके है



History Of Blog in Hindi (ब्लॉग का इतिहास )

ब्लॉगिंग के शुरुआती दिनों में ब्लॉग का प्रचलन नहीं था JUSTING HALLने दुनिया का पहला ब्लॉग LINKS.NET बनाया था जो कि एक स्टूडेंट थे उसमें ब्लॉग शब्द का जन्म नहीं हुआ थाइसी शब्द को आधार बनाकर  blogger.com बनाया गया



Blogger kya hota hai

अगर ब्लॉगिंग की बात करे तो ये पैसा कमाने का एक सबसे सरल और सबसे अच्छा जरिया बन गया आज लाखो लोग वेबसाइटः बनाकर लाखो पैसा कमा रहे है आज हम आपके सबसे अच्छे तरीके से blog बनाकर पैसा कमाना बतायगे तो चलिए जानते है What is Blog How To Earn Money in Hindi



Blogging से पैसे कैसे कमाए, 

आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहिता है लेकिन पैसा इतने आसानी से भी नहीं मिलता है इसके बारे में जानने से पहले आपको ब्इलॉगिंग के बारे में समझाना होगा की Blogging कैसे करे आपको अपना blog बनाते समय कई बातो का ध्यान रखना होगा जिससे की आपको कोई समस्या न आये



How To Create blog? (ब्लॉग कैसे बनाते हैं)

ब्लॉग बनाने के लिए आपको  blogger.com वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आप अपना ब्लॉग Create कर सकते हैं  इसके लिए आपको जीमेल आईडी होनी चाहिए क्योंकि वहां पर जीमेल आईडी से लॉग इन करना पड़ता है



अपना अकाउंट बनाने के बाद आप किसी भी टॉपिक पर पोस्ट लिखकर शेयर कर सकते हो तथा ब्लॉगर पर जरुरी setting कर ले जिससे आपको अपने पोस्ट को गूगल पर रैंक करा सके कुछ पोस्ट लिखने के बाद आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते हो adsense मिलने के बाद आपकी एअर्निंग स्टार्ट हो जायेगी तथा आप भी अपना सपना पूरा कर सकते हो



ब्लॉग बनाने के लिए क्या पैसे की आवश्यकता होती है

ब्लॉग बनाने के लिए पैसे की आवश्यकता नहीं होती है ब्लॉग इसमें आपको पोस्ट लिखने पड़ते हैं और वह भी पब्लिश करने पड़ते हैं ब्लॉगर  पर लाखों Post Blog पर Publish की जाती है इस समय ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के सही उपाय हैं जिनमें से ब्लॉगर भी एक सबसे अच्छा उपाय है 


दोस्तों मुझे उम्मीद होगी की आपने ब्लॉगिंग के बारे में सीख लिया होगा की Blog क्या होता है blog कैसे बनाए अगर आप भी blog स्टार्ट करना चाहिते तो आप भी blog बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हो अगर ये पोस्ट आपके लिए अच्छी रही हो तो कमेंट में बता सकते हो 

एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

  1. आप ने बहुत ही अच्छे तरीके से बताया है कि ब्लॉग क्या है अब किसी के दिमाग मे कोई गलत फहमी नहीं रहेगी

    जवाब देंहटाएं
  2. aap ka post mujhe bahot achha laga aap ne sabhi jankari bahot hi satik tarike se di hai
    yah ek badhiya artical hai

    जवाब देंहटाएं
  3. yah paot bhi aap ka bahot achhala hai yah par bhi aap ne bahot hi badhiya tarike se janakari di hai

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.