Ticker

PVC Aadhar Card, Online Apply Order करे?

आज का यह लेख जो की PVC Aadhaar Card Print के बारे में है अगर आपके पास आधार कार्ड है जो की पुराना हो गया है या खराब हो गया है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अब आप घर बैठे मात्र 50 रूपए में प्लास्टिक का आधार Card Online Order कर सकते हो जो की एटीएम कार्ड की तरह होता है जिसे आसानी से अपने पॉकेट में रख सकते हो

PVC Aadhar Card घर पर मंगवाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास एक मोबाइल या फिर लैपटॉप होना चाहिए जिससे आप PVC Aadhar Card Apply कर सकते हो




    PVC aadhar card print online,PVc Aadhar Print




    PVC Aadhar Card क्या है PVC Card Meaning:-


    पीवीसी मतलब की पॉली विनाइल क्लोराइड (Poly vinayl Chloride) जो की एक प्लास्टिक का आधार कार्ड होता है जो की डेबिट कार्ड की तरह होता है जो की P VC Card पर प्रिंट होता है

    PVC Card Full Form क्या हैं
    पॉली विनाइल क्लोराइड (Poly vinayl Chloride) होता है


    PVC Full-Form -  Polyvinyl Chloride



    PVC Aadhar Card Online Order /Print Kare


    आधार कार्ड प्रिंट करना या फिर PVC Aadhaar Card अपने घर पर मंगवाना बहुत ही आसान है यह पीवीसी आधार कार्ड में बहुत से अच्छे फीचर्स है जो आपके आधार कार्ड को बहुत ही मजबूत और सभी जगह मान्य बनाता है जाने पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर या फिर प्रिंट कैसे करें

    How to Apply For PVC Aadhar Card


    प्लास्टिक का आधार कार्ड आर्डर करने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड का number होना जरूरी है जिसे आप अपने घर पर मंगवाना चाहते हो

    1. सबसे पहले आपको Uidei की वेबसाइट पर जाना होगा
    2. इसके बाद आपको Order aadhar PVC Card पर Click करना होगा
    3. एक नया टैब खुलेगा फिर आपको Aadhar Number डालना होगा
    4. आपके मोबाइल पर Aadhar Card में अपडेट number पर OTP आयेगा OTP डालना है
    5. फिर इसके बाद आपको 50 रूपयेे पेमेंट कर देना है 


    Without Mobile Number Update Reprint Aadhaar Card


    अगर आपके आधार कार्ड में Mobile Number Update नही है तो आप चिंता मत करो आप भी अपना Aadhar Card Online Print कर सकते हो इसके लिए आपको जो स्टेप ऊपर हमने बताए है वह फॉलो करना होगा

    1. इसमें Aadhar Card में Mobile Number Update ना होने पर आपको
    2. My Mobile number is not registered पर क्लिक करना होगा 
    3. कोई भी मोबाइल नंबर डाल दे उस पर ओटीपी आयेगा
    4. ओटीपी डालकर पेमेंट कर दे
    5. इसके बाद आपका आधार कार्ड आपने पते के ऐड्रेस पर आ जायेगा



    Pvc Aadhar Card Features


    पीवीसी आधार कार्ड के बहुत अच्छे फीचर्स है जो की हमे uidai की ओर से बनकर आता है जो हर जगह सभी कामों में मान्य होता है

    • इसमें एक सुरक्षित QR code होता है 
    • PVC Card में एक होलोग्राम बना होता है
    • पीवीसी Aadhar Card की Issue Date होती हैं
    • सभी अक्षर माइक्रो टेक्स्ट में होते है
    • जिससे us व्यक्ति की फोटो भी होती है

    PVC Aadhar Card के फायदे जाने क्या है


    • इसके आप अपने पॉकेट में आसानी से रख सकते हो
    • यह PVC Aadhaar Card बहुत ही अच्छी क्वॉलिटी का होता है
    • इसमें QR Code होता है जिसे आप आसानी से स्कैन कर सकते हो
    • इसमें उभरा हुआ लोगो Aadhar Card को बहुत ही आकर्षित बनाता है
    • यह आधार कार्ड सभी कार्यों में मान्य होता है

    पीवीसी आधार कार्ड कितने दिन में आ जाता है
    PVC Aadhar Card 5 से 10 दिन में आ जाता है कभी ज्यादा टाइम भी लग जाता है

    प्लास्टिक आधार कार्ड कितने रूपये में बनता है
    PVC Aadhar Card मात्र 50 रूपये में बन जाता है

    PVC Aadhaar Card Full form क्या है

    पॉली विनाइल क्लोराइड (Poly vinayl Chloride) होता है

    Conclusion

    दोस्तो अब आप पीवीसी आधार कार्ड प्रिंट या फिर ऑनलाइन अप्लाई करना तो सीख गए होगे अगर आप और भी कुछ नया सीखना चाहते हो तो आप हमारे टेलीग्राम के माध्यम से जुड़ सकते हो


    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ

    Please do not enter any spam link in the comment box.