Ticker

दुनिया का सबसे महँगा फ़ोन कौन सा है 5 Duniya Ka Sabse Mahanga Phone

क्या आपको पता है दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन कौन सा है जिनकी कीमत जानकर आप लोग चौख जाओगे ये मोबाइल हजारो में नहीं बल्कि करोडो रूपये के है भारत में Samsung, OnePlus के मोबाइल भी महंगे से महंगे मिलते है क्या आपने ये कभी सोचा है इतने महंगे Smartphone  कौन सा देश व किस देश की कंपनी बनाती है।


Duniya Ka Sabse Mahana Phone, Sabse Mahenga SmartPhone,
Sabse Mahanga Phone Kaun Sa Hai?


आज के समय में मोबाइल हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है जिसके बिना हमारे सभी कार्य अपूर्ण लगते है जिसके कारण सभी लोग महगे से महंगे फ़ोन खरीदते है जिन्हें देखते हुए बड़ी बड़ी कंपनी Smartphone बनाती रहती है Apple की ओर से सबसे कीमती मोबाइल IPhone के है जिनकी कीमत करोडो की है जो की हीरे और सोने से बने हुए है।


तो चले जानते है सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है दुनिया का सबसे महँगा फ़ोन कौन सा है व इन मोबाइल की कीमत कितनी रुपये है ये किस देश की कंपनी है {Duniya Ka Sabse Mahana Phone, Sabse Mahenga SmartPhone, Apple Ke sabse Mahange Phone, Mobile Phone, SmartPhone की पूरी जानकारी  हिंदी में}



जाने दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल कौन-कौन से है?

आज के इस दौर में आपको मोबाइल सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा मिल जायेगा आपने कभी क्या ये सोचा है की सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है दुनिया भर में रोजाना हजारो मोबाइल खरीदे जाते है जैसा की मिडिल क्लास के लोगो के पास मुश्किल है की सबसे महंगा ये मोबाइल हो तो आज चलिए जानते है दुनिया के सबसे Mobile की कीमत क्या है।



1. Falcon SuperNova Iphone 6 Pink Diamond

इस फ़ोन को दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन माना जाता है किसकी कीमत जानकर शायद हैरान हो जाओ जिसकी कीमत 4.8 करोड़ रूपये है इस कीमती महंगे फोन को Falcon कंपनी ने डिजाईन क्या है इसकी Manufacturing Company Apple हैं फाल्कन सुपरनोवा iphone दुनिया का सबसे महंगा फ़ोन है।


इस फ़ोन में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। इस मोबाइल में डायमंड भी लगाया गया है जिससे इस फ़ोन का लुक अच्छा दिखे इस वजह से ये फ़ोन दुनिया के सबसे मंहगे फोन List में आता है।


2. IPhone 4S Elite Gold

इस फ़ोन में भी हीरे 24 कैरेट हीरे का प्रयोग किया गया है जिसकी कीमत 94 लाख रूपए है इस फ़ोन में 500 के करीब हीरे का प्रयोग किया गया है खास बात यह है कि इस फ़ोन में एप्पल के LOGO की जगह प्लेटिनम के साथ डायनासोर की हड्डी का टुकड़ा भी लगाया गया है।


3. IPhone 4 Diamond Rose 

इस डायमंड रोज की कीमत 80 लाख रुपए है जिसमे 500 के करीब हीरे के टुकड़े लगाए है फ़ोन के start Button को हीरे से बनाया गया हैं।


4. Gold Striker 3GS Supreme 

इस फ़ोन की कीमत 32 लाख रूपये है इस फ़ोन में हीरे का इस्तेमाल किया गया है इसमें 271 ग्राम के 22 कैरेट गोल्ड का यूज किया गया है जिसमे 200 हीरे का उपयोग किया गया है।


5. IPhone 3G Button

इस फ़ोन की कीमत 25 लाख रूपये रखी गई जिसे आर्ट्रेलिया के मशूर ज्वॉलर्स पीटर एलिसन ने तैयार किया है इस फ़ोन को खास बनाने के लिए इसके स्टार्ट बटन में एक बडा हीरा लगाया गया है इसके साइड में 138 हीरे जड़े है जो इस फ़ोन को और भी शानदार बनाते है Sabse Mahanga Phone Kis Company Ka HaiApple



निश्कर्ष-  दुनिया का सबसे मंहगा फोन (World Ka Sabse Mahanga Phone) जो की हीरो से बना है वैसे तो इस मोबाईल की कीमत बहुत है जिसे मिडिल क्लास का व्यक्ति नहीं ले सकता है अगर दुनिया का सबसे ज्यादा मंहगे मोबाइल को लेना चाहते हो तो आप उसे खरीद सकते हो।

आपको अब मालूम तो हो ही गया होगा की दुनिया का सबसे  महंगा स्मार्टफोन एप्पल के ही है जो Iphone के सबसे महंगे मोबाइल को बनाती है जिनकी कीमत करोडो रूपये तक है क्या आप भी इतने महंगे मोबाइल खरीदना चाहते है कमेंट में बताए" Share भी करे?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ