Covid-19 Vaccine Registration Full Process in India: how to book Covid 19 Vaccine Appointment, How To Book Covid Vaccine in India, Mobile se vaccine Book Kaise Kare.
Covid-19 Coronavirus जैसी बीमारी से लाखो लोगो की जान चली और और न जाने कितने लोग वेरोजगार हो गए इस बीमारी से लड़ने के लिए भारत सरकार के पास दो Vaccine Covishield और Covaxin उपलब्ध है ये वैक्सीन भारत में करोडो लोगो को लगाई जा चुकी है अगर आप भी वैक्सीन लगवाना चाहते हो तो इसके लिए आपको ऑनलाइन Appoinment लेना होगा
Covid-19 Vaccine Kare Book Kare, Aur Vaccination Certificate Download |
आज हम आपको Covid-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऑनलाइन वैक्सीन कैसे बुक करते है या फिर Cowin Portal से Vaccine Book कैसे करते है तथा वैक्सीन लगवाने के बाद Covid-19 Vaccine Certificate डाउनलोड कैसे किया जाता है मतलब की Covid-19 Vaccinaction की पूरी जानकारी आपको हिंदी में देगे
How To Book Vaccine Slot From Cowin Portal For 18+
जिन लोगो की उम्र 18 से 45 साल के बीच है वो लोग अब वैक्सीन लगवा सकते है इसके लिए सबसे पहले वैक्सीन बुक करना होगा जिसमे वैक्सीन की 2 डोज लगेगी अगर आप वैक्सीन बुक करना चाहते हो तो आप अपने मोबाइल से वैक्सीन बुक कर सकते हो या फिर सीधे cowin की वेबसाइट पर जाकर Registration कर सकते हो
How To Book Covid-19 Vaccine Appointment
- वैक्सीन कैसे बुक करे
- इसके लिए सबसे पहले Cowin.gov.in पर जाये
- इसके बाद आप रजिस्टर पर क्लिक करे
- अपना मोबाइल नंबर टाइप करे
- OTP टाइप करके सबमिट कर दे
- इसके बाद कोई भी id सेलेक्ट करे
- Id Card Number नाम जेंडर और Date Of Birth सेलेक्ट करे
- इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करे
रजिस्टर हो जाने के बाद आप अपने साथ 4 मेम्बर को ऐड कर सकते हो इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए Appointment ले सकते हो Vaccination center आप पिन कोड और जिले का नाम सर्च करके बुक कर सकते हो
Aarogya Setu app Se covid vaccine registration
सबसे पहले अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु अप्प इनस्टॉल करे अगर आपके मोबाइल में पहले से ही इनस्टॉल है इस आप में Covid से सम्बंधित और भी बहुत से जानकारी मिलाती है
- सबसे पहले आरोग्य सेतु अप्प को ओपन करे,
- सबसे ऊपर Cowin पर क्लिक करे
- फिर Vaccination Register पर क्लिक करे
- मोबाइल नंबर डाले otp आएगा आपके नंबर पर
- OTP डाले इसमें अपनी Details लिखे
- लास्ट में आप वैक्सीन के लिए सेंटर सेलेक्ट कर ले
- इसके बाद Book Appointment For Vaccination आप कोई भी Date ले सकते हो
How To Download Covid 19 Vaccination Certificate
अगर आपने वैक्सीन लगवा ली है तो आपको पता ही होगा की वैक्सीन का सर्टिफिकेट होना कितना जरुरी है अगर आप गूगल पर सर्च कर रहे हो की Vaccine Ka Certificate Download Kaise kare, या फिर How To Download Covid 19 Certificate हम आपको दो तरीके के से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे है आप किसी भी तरीका से वैक्सीन का प्रमाण पत्र सेव या डाउनलोड कर सकते हो
Covid 19 Vaccine Certificate Download From Whatsapp Number
अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप 2 मिनट में Covid-19 Vaccinaction वैक्सीन का प्रमाण पत्र आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो चलो जानते है Covid Vaccine Certificate Download करने का तरीका
- अपने मोबाइल में सबसे पहले इस नंबर को +91-9013151515 सेव करना है
- अपना Whatsapp ओपन करे
- इसी नंबर पर Covid- Certificate या फिर डाउनलोड सर्टिफिकेट लिखकर सेंड करना है
- इसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा
- चैट में OTP डालना है
- जिसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है उसका serial नंबर सेंड करे
- इसके बाद तुरंत ही पीडीऍफ़ के फोर्मित में आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा
Conclusion- जैसा की हमने आज के इस टॉपिक में बताया है की वैक्सीन कैसे लगवाये वैक्सीन बुक कैसे करे, वैक्सीन लगवाने के बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे, covid 19 vaccine certificate download kaise karen, Vaccince Lagvane ke Bad अगर आपने वैक्सीन लगवा ही है तो अच्छा अगर नहीं लगवाई तो क्यों कमेंट में जरुर बताये
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.