Ticker

WWW क्या है? World Wide Web Kya Hai....

क्या आप जानते हैं कि WWW क्या है (What Is World Wide Web In Hindi) और वर्ल्ड वाइड वेब का फुल फॉर्म (WWW Full Form)क्या है  इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी क्योंकि अधिकतर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं अधिकतर वेबसाइट पर जाकर वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग करते हैं


www full form, world wide web kya hai, www kya hai,what is www in hindi

World Wide Web WWW Full Form


तो चलिए जानते हैं WWW वर्ल्ड वाइड वेब क्या है और इस का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बताएंगे अगर इंटरनेट पर कुछ भी काम करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में www  का नाम आता है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब भी कहते हैं



WWW क्या है? What Is World Wide Web In Hindi:- 


Www डाक्यूमेंट्स का एक समूह होता है  जो आपस में Hypertest से जुड़े होते हैं Hypertest  मे ध्वनि इमेज ऑडियो आदि का समावेश होता है वर्ल्ड वाइड वेब में सूचनाओं को वेबसाइट के रूप में रखता है



WWW का पूरा नाम world-wide-web होता है (WORLD WIDE WEB)इंटरनेट ऑल वर्ल्ड वाइड वेब का आपस में एक दूसरे के साथ गहरा संबंध होता है तो आपस में एक दूसरे पर निर्भर बहुत होते हैं वर्ल्ड वाइड वेब जानकारी का भंडार होता है तो आपस में  लिंक के साथ जुड़ा होता है  जिसके कारण कंप्यूटर आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए हैं



वर्ल्ड वाइड वेब HTML और HTTP सरवर और वेब ब्राउज़र पर कार्य करता है




WWW का फुल फॉर्म क्या होता है - WWW Full Form in Hindi



WWW Full Form - WORLD WIDE WEB 

WWW का फुल फॉर्म हिंदी मेंविश्व व्यापी वेब होता है!



WWW आविष्कार कब हुआ और किसने किया


WWW आविष्कर 1989 ईस्वी में Tim Berners- LEE ने डब्लू डब्लू का आविष्कार किया#



WWW का इतिहास क्या है World Wide Web – History of WWW in Hindi



वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार 1989 में Sir Tim Berners-Lee द्वारा किया गया था. वह एक ब्रिटिश साइंटिस्ट है और उनका जन्म लंदन में हुआ था साथ में उनके मातापिता भी कंप्यूटर साइंटिस्ट थे. वह अपने एक्सपेरिमेंट से वैज्ञानिकों के लिए एक नया रास्ता खोजने में लगे थे जिससे कि डाटा को आसानी से एक दूसरे के साथ में शेयर किया जा सके. हाइपरटेक्स्ट और इंटरनेट पहले से ही मौजूद थे




लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि कोई ऐसा रास्ता भी हो सकता है जिससे हमें इंटरनेट का इस्तेमाल करके एक डॉक्यूमेंट को दूसरे डॉक्यूमेंट से link सकते हैं. दुनिया भर के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में वैज्ञानिकों के बीच ऑटोमेटिक इनफॉरमेशन शेयरिंग की मांग को पूरा करने के लिए वेब की कल्पना की गई और इसे विकसित किया गया.




वर्ल्ड वाइड वेब की विशेषताये (Features of World Wide Web)


  1. HyperText Information System
  2. Cross-Platform
  3. Distributed
  4. Open Standards and Open Source
  5. Web Browser Provides A sIngle Interface to many services
  6. Dynamic, Interactive, Evolving
  7. Graphical Interface



1.Hypertext Information System:-

वेब पेज के document में विभिन्न घटक होते है जैसे टेक्स्ट, graphics, object, sound यह सभी घटक आपस में एक दूसरे से जुड़े होते है | इन घटकों को आपस में जोड़ने के लिए hypertext का उपयोग किया जाता है |www kya hai



2.cross platform :

cross platform का अर्थ होता है की वेब पेज या वेब साईट किसी भी कंप्यूटर hardware या operating System पर कार्य कर सकता है| WWW Full Form World Wide Web Hota hai




 3.Distributed:-

www में वेबसाइट एक दूसरे से जुड़े होते है |सभी वेबसाइट में अलग अलग इन्फोर्मेशन होती है बहुत सी वेबसाइट ऐसी होती है जो दूसरे वेबसाइट से जुडी होती है| यूजर एक वेबसाइट खोलकर उससे दूसरे वेबसाइट से जुड सकता है इस कार्यप्रणाली को Distributed System कहा जाता है | World Wide Web




4.Open Standards and Open Source



ओपन सोर्स ऑफ ओपन स्टैंडर्ड दोनों एक ही चीज नहीं होती. ओपन सोर्स का मतलब होता है वैसे सॉफ्टवेयर जिनका सोर्स कोड यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल यूजर debugging, modification, or extension के लिए कर सकते हैं What is World Wide Web




 5.Web Browser

वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिससे कि हम वेब को देख सकते हैं हर ऑपरेटिंग सिस्टम में एक वेब ब्राउजर पहले से इंस्टॉल किया हुआ रहता है जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र है. WWW Full Form In Hindi



 6.Dynamic, Interactive, Evolving

CGI या फिर यूं कहें Common Gateway Interface एक ऐसा तरीका है जिससे वेब पेजेस को डायनेमिक और इंटरएक्टिव बनाया जाता है. CGI गैर मालिकाना प्रोटोकोल है जिसका उपयोग अधिकांश वेब सर्वर द्वारा सेशन इनफॉरमेशन को सर्वर साइड प्रोसेस के लिए कैप्चर और कम्युनिकेट करने के लिए किया जाता है. WWW Full Form

 


7.Graphical Interface:-

वर्तमान में सभी वेबसाइट में टेक्स्ट के अलावा विडियो, ध्वनि आदि का समावेश रहता है | Full Form WWW Hyperlink सुविधा से इन्फोर्मेशन को आसानी से देख सकते है या वेब पेज से जोड़ सकते है | dynamic website में मेनू, कमांड, बटन आदि का यूज किया जाता है, इससे कार्य करने में आसानी जाती है |


Tags- WWW Full Form, World Wide Web, What is WWW, WWW in Hindi, WWW kya hai, WWW Kya hota hai, World Wide Web Kya hai

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ