Ticker

IRCTC क्या है? What is irctc Full Form:-

आइए आज जानते हैं IRCTC  क्या है (IRCTC Kya Hai) और आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या होता है (Irctc Full Form In Hindi) जब भी हमें ट्रेन का टिकट बुक (Ticket Book) करना होता है  या फिर कहीं जाना पड़ता है 



तो इसके लिए हमारे पास ट्रेन का टिकट होना चाहिए (Ticket Book) ट्रेन का टिकट लेने के लिए लोगों को लंबे लंबे लाइनों में लगकर परेशान होना पड़ता है IRCTC के माध्यम से आप ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं 



IRCTC Full Form In Hindi Kya Hai IRCTC Ticket Book

IRCTC Full Form In Hindi Kya Hai IRCTC Ticket Book

Ticket Book Kar Sakte Hai Aur Aap Irctc Par Ticket Book Id Bana Sakte H


आज की Post में हम आपको बताएंगे IRCTC क्या है (What is IRCTC ) IRCTC Me Account Kaise Banaye? IRCTC का Full Form क्या होता है आईआरसीटीसी में आईडी कैसे बनाएं Irctc Kya hai आज हम इसके बारे में जानेंगे 




IRCTC क्या है?  {What is IRCTC In Hindi}:-


आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) का नाम तो अवश्य सुना ही होगा तो चलिए जानते हैं आईआरसीटीसी क्या है (Irctc Kya Hai) और आईआरसीटीसी में अकाउंट कैसे बनाते हैं How To Create Irctc Account  (आईआरसीटीसी (Irctc) भारतीय रेलवे की एक मुख्य शाखा है इसका उद्देश्य है कि सभी यात्रियों को उनके स्टेशन तक पहुंचना होता है 



भारतीय रेलवे USA CHINA और Russia के बाद Indian Railway चौथे नंबर पर है रेलवे के एक अनुमान के अनुसार भारतीय रेलवे से रोज करीब ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं



Smartphone का इस्तेमाल करने वाले लोग अपने मोबाइल से ही ट्रेन का टिकट आसानी से बुक कर लेते हैं और उनको लंबी लाइन में लगना नहीं पड़ता है और वह आईआरसीटीसी की वेबसाइट में जाकर अपना टिकट आसानी से बना लेते हैं और उनका समय भी बच जाता है


आइए जानते हैं  आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म (Irctc Full Form) क्या होता है 



 इसे भी पढ़े - 
IRCTC Full Form In Hindi –


IRCTC Full Form:-
‘Indian Railway Catering And Tourism Corporation,


IRCTC का फुल फॉर्म क्या है


 IRCTC Full Form In Hindi:- :
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम होता है


IRCTC Ka Malik Kaun Hai (भारतीय रेलवे का मालिक 

कौन है)


भारतीय रेलवे का मालिक Indian Goverment  भारत सरकार ही है लेकिन भारतीय रेलवे का रखरखाव  रेलवे मंत्री द्वारा किया जाता है  भारतीय रेलवे एक प्रसिद्ध वेबसाइट है जिस पर 15 लाख से ज्यादा लोग आते हैं



Benefits Of IRCTC In Hindi - (आईआरसीटीसी के लाभ)


अगर आप आईआरसीटीसी (Irctc) का उपयोग करते हैं तो आपको यह मालूम ही होगा आईआरसीटीसी (IRCTC) से हमें क्या-क्या फायदे होते हैं और यह हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है तो चलिए जानते हैं बेनिफिट्स ऑफ आईआरसीटीसी (Irctc) से क्या लाभ होते हैं


  • 1.     सबसे बड़ा फायदा यह है कि टिकट (Ticket) लेने के लिए लाइन में लगना नहीं पड़ता है
  • 2.     रेलवे टिकट (Railway Ticket) कहीं से भी बुक कर सकते हो
  • 3.     आप ऑनलाइन घर बैठे टिकट (Ticket) अपना बुक (Book) कर सकते हो और जाने वाले लोगों का भी
  • 4.     अगर आप ट्रेन टिकट (Train Ticket) को कैंसिल करना चाहे तो आप कैंसिल भी कर सकते हैं
  • 5.     टिकट बुक (Ticket Book) करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है
  • 6.     टिकट (ticket) घर बैठे लैपटॉप या अपने स्मार्टफोन से बुक कर सकते हैं


7.      

आइए आप जानते हैं - Irctc पर अकाउंट बनाने का तरीका 


1.सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी (irctc) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
इसके बाद आपको साइन अप करना होगा




IRCTC मैं नया अकाउंट कैसे बनाएं - How To Create New IRCTC Id - Account Full Step By Step In Hindi



  • USER NAME TYPE करे अवेलेबल पर क्लिक करके चेक
  • करें।
  • password- 8 से 15 कैरेक्टर्स का पासवर्ड (password) टाइप करें।
  • security question- प्रश्न सेलेक्ट करें।
  • security answer- उत्तर टाइप करें।
  • language- भाषा सेलेक्ट करें।
  • full name- पूरा नाम लिखें।
  • gender- जेंडर सेलेक्ट करें।
  • marital status- किसी एक पर टिक करें।
  • Date Of Birth.- जन्म की तारीख सेलेक्ट करें।
  • occupation- वर्क सेलेक्ट करें।
  •  
  • AAdhar Number- आधार नंबर टाइप करें।
  • Pan Card- पैन नंबर डालें।
  • Email Id- ईमेल आईडी टाइप करें।
  • Mobile No.- मोबाइल नंबर टाइप करें।
  • Nationality- इंडिया सेलेक्ट करें।
  • Country- कंट्री सेलेक्ट करें।
  • Pin Code- पिन कोड टाइप करें।
  • State- राज्य सेलेक्ट करें।
  • City- शहर का नाम भरें।
  •  
  • Post Office- पोस्ट ऑफिस की लोकेशन डालें।
  • copy residency office– yes/no पर क्लिक करें।
  • type captcha code- बॉक्स में captcha code डालें।
  • फॉर्म सबमिट  करें।
  • अब i agree term and condition पर Click करें।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।



इस तरह से आप अपना आईआरसीटीसी Irctc में नया अकाउंट Account बना सकते हैं और आप नई आईआरसीटीसी Irctc आईडीसी टिकट बुक Ticket Book कर सकते हैं आसानी से अपना आईआरसीटीसी Irctc में अकाउंट Account बना सकते हैं और आप आईआरसीटीसी Irctc का लाभ उठा सकते हैं

आज की पोस्ट में हमने या बताया आईआरसीटीसी मैं यूज़र आईडी कैसे बनाएं और आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या (Irctc Full Form) होता है आईआरसीटीसी से क्या लाभ होते हैं यह भी बताया आईआरसीटीसी क्या है 

Tags - Irctc, Irctc Kya Hai, irctc क्या है?, Irctc Account Create, Train Ticket, Book Ticket Irctc,Irctc Full Form, What is irctc full form in hindi

एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.