Ticker

Aadhar Card Kya Hai? Online Update kaise Kare 2022

aadhar-card-kya-aur-update-kaise-kare
Aadhar Card Kya Hai? Update Kaise Kare


अगर आप भारत में रहते हो तो आपके लिए आधार कार्ड कितना जरुरी है शायद ये बात आपको बताने की जरुरत नहीं है क्योकि आधार कार्ड अधिकतर सभी लोगो के पास होगा लेकिन क्या आपको पता है कुछ ऐसे भी लोग आज है जिनके पास आधार कार्ड नहीं है इसके ना होने का सबसे बड़ा कारण ये है की उन लोगो ने अपना आधार कार्ड टाइम पर नहीं बनवाया


अगर अपने आधार कार्ड आप भी अपना Mobile Number Update, Address Update या Date Of Birth को Update करवाना चाहते हो तो मै आपको एक ऐसा तरीका बता दूंगा जिससे आप अपने आधार कार्ड में जो भी Aadhar अपडेट करना चाहते हो वो आसानी से करा सकते हो


Aadhar Card क्या है? (What is Aadhar Card in Hindi)

आधार कार्ड क्या है: और इसका उपयोग क्या है यह तो सभी लोग जानते ही होंगे कि आधार कार्ड कितना जरूरी होता है जब भी हम कोई फॉर्म ऑनलाइन करवाते हैं तो हमें Id Proof के तौर पर हमें कुछ ना कुछ देना पड़ता है Aadhar Card,Pan Card,Voter Id  Card आदि की आवश्यकता होती है और हमें आईडी प्रूफ केलिए कुछ ना कुछ देना पड़ता है



Aadhar Card kya hai ये क्यों जरुरी है

जब भी हम Bank  मैं खाता खुलवाने जाते हैं वहां पर हमें आईडी कार्ड के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और भी कई आईडी कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और इन सब में सबसे ज्यादा जरूरी आधार कार्ड होता है क्योंकि
आधार कार्ड के बिना हमारे बहुत से कार्य रुक जाते हैं हमें सबसे ज्यादा आवश्यकता आधार कार्ड की पड़ती है क्योंकि आधार कार्ड में हमारा पूरा परिचय दिया जाता है नाम पिता का नाम और घर का पता पूरी जानकारी दी जाती है आधार कार्ड में इसलिए हमें आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती रहती है Aadhar card बहुत ही उपयोगी
आईडी है क्योंकि आधार कार्ड है तो हमारे पास वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट और भी आईडी कार्ड बनवा सकते हैं इसलिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी होता है
Aadhar Card kya hai full jankari hindi me आज मैं आपको बताऊंगा आधार कार्ड क्या है पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी और आधार कार्ड के क्या उपयोग है और आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं बनवाने के लिए हमें किस आईडी की जरूरत होती है पूरी जानकारी हिंदी में दी जाएगी



आधार में 12 अंक क्या है ये कितना जरुरी है 
Aadhar card kya hai? आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया गया एक पहचान पत्र होता है आधार कार्ड में 12 अंक का नंबर Unique Identification Number लिखा होता है
UIDAI Unique Identification Authority Of India को सौंपा गया है Aadhar card kya hai यह आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है जो भारत के नागरिकों के लिए होता है
आधार कार्ड के हर एक व्यक्ति को दिया गया है  जिसमें 12 अंक का नंबर लिखा होता है इस आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम और उसके पिता का नाम और कहां का रहने वाला है उसका एड्रेस भी होता है पूरी जानकारी आधार कार्ड में दी जाती है जबकि आधार कार्ड बनवाने जाते हैं तब उस समय व्यक्ति का हाथों की उंगली का Finger Print Scan लिया जाता है आंख की रेटिना को Scan किया जाता है
AAdhar Card जो केंद्र सरकार द्वारा 28 दिसंबर 2009 से बनना शुरू हुआ सितंबर 2010 में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्र में आधार को लांच किया 

Aadhar card के क्या फायदे है

आधार कार्ड के  बहुत से फायदे हैं आधार कार्ड है बहुत ही जरूरी होता है सभी व्यक्तियों के लिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना बहुत से कार्य नहीं होते हैं और हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है Aadhar card kya hai hindi me  और इसका क्या क्या उपयोग है इन सब के बारे में जानकारी दी जाएगी और आधार कार्ड कैसे बनता है अगर आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आप सबसे पहले आधार कार्ड  बनवा लो
1.बैंक के काम के लिए . राशन कार्ड बनवाने में, पासपोर्ट के लिए और भी कई जगह यूज़ करते है पहचान और पता के के रूप में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है
 2.आधार कार्ड केवाईसी के समान कार्य करती है क्योंकि इससे सर्विस प्रोवाइडर को बार-बार स्कैन करने की जरूरत नहीं पड़ती है आधार नंबर डाला और फिंगरप्रिंट स्कैनर किया तो उसके बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है 
3.आधार कार्ड के द्वारा ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सकती है और कम खर्च में घर बैठे कैसे Service का अवसर उठा सकते हो
4.आधार कार्ड से व्यक्तियों के निवास स्थल और उनके बारे में सही जानकारी प्राप्त होती है और दुबलीकेट तथा धोखेबाजी ना कर पाते हैं क्योंकि पूरी जानकारी मिल जाती है और आपको गलत पार करते हैं
5.Aadhar Card से गरीबों को Banking प्रणाली में प्रवेश का अवसर मिलेगा! इसे सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रो में सेवाओ का लाभ मिलता है

आधार कार्ड कैसे बनवाएं (Aadhar card kaise banvaye)

अगर आपने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आप सबसे पहले अपना आधार कार्ड बना है क्योंकि यह बहुत ही जरूरी होता है यह भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र होता है
यह सभी लोगों के लिए अनुवाद है आधार कार्ड है पहले जन सेवा केंद्र पर कैसे बनाया जाता था आप भारत सरकार ने इन लोगों का काम बैंकों को दे दिया है आप अपने आसपास के Bank में पता कर
अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं या फिर आप Uidai की वेबसाइट पर जाकर वहां से देख सकते हैं कि किस बैंक में आधार कार्ड का काम हो रहा है


आधार कार्ड में क्या Details होती है

आधार कार्ड में सबसे पहले आपका नाम आप की डेट ऑफ बर्थ और पिता का नाम होता है जिसमें 12 अंक का आधार नंबर दिया होता है और वह किस राज्य जिले तहसील और गांव से हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आधार कार्ड में दी जाती है आधार कार्ड जब बनता है तो उनकी फिंगरप्रिंट का स्कैन किया जाता है 
जिससे कि आप उस व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो आधार कार्ड क्यों जरूरी होता है? आधार कार्ड है बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि आधार कार्ड के बिना हमारे बहुत से कार्य रुक जाते हैं अगर हम कहीं भी घूमने जाते हैं तो पहचान पत्र के लिए पहुंचते हैं तो हम अपना आधार कार्ड पहचान पत्र के रूप में दिखा सकते हैं
आप आधार कार्ड से पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड राशन कार्ड और आज जब भी कोई ऑनलाइन फार्म भरवा ते हो तो आईडी की आवश्यकता होती है इसलिए हमें आधार
कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और इसमें अपना फिंगरप्रिंट देकर आप अपना परिचय वेरीफाई करा सकते हो कि मैं सही हूं और मेरे पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है


आधार कार्ड के क्या उपयोग है Use of Aadhar card

1.आधार कार्ड से आप अपना किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हो 2.आधार कार्ड है पूरे भारत में महान है आप आधार कार्ड से भारत भर में कहीं भी घूम सकते हो पहचान पत्र के रूप में 3.आधार कार्ड से अपना गैस कनेक्शन करवा सकते हो 4.आधार कार्ड से आप कोई भी मोबाइल और सिम कार्ड ले सकते हो 5.आधार कार्ड से आप कई डॉक्यूमेंट बनवा सकते हो पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि


यह भी सीखे

Proof Of Identity के लिए डॉक्यूमेंट

Pancard Passport Voter Id Card Passbook/Bank Account Gais Connection Driving Licence Electricity Bill Water Bill Insurance Policy Arms Licence Kissan Passbook Vehicle Regestration NREGS Job Card

Aadhar Card बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए

आधार कार्ड बनवाने के लिए आप अपने उस Bank में जाना होगा जहां पर आधार कार्ड बनते हैं या आधार कार्ड अपडेट होता है  वहां पर आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं आईडी मैं आपसे बर्थ सर्टिफिकेट आपके माता पिता का नाम आपका एड्रेस आपका पिन कोड और आपके पिता के आधारकार्ड की आवश्यकता पड़ती है


Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare 2021

अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाना चाहते हैं तो आप अपने पास के बैंक में जाकर वहां पता कीजिए कि आधार कार्ड अपडेट होता है कि नहीं क्योंकि आधार कार्ड का काम अब यह बैंकों को सौंप दिया गया है  आप अपने पास की बैंक में जाकर अपना आधार कार्ड नेम मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हो Aadhar me mobile number update आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लगता है



आधार कार्ड में अपडेट करवाने के लिए आपको Online Appointment लेना होगा जिसके बाद आप अपने आधार कार्ड में जो भी Update करना चाहिते है वो अपडेट करा सकते है


How To Update Aadhar Card

इस प्रकार से आप Online Appointment लेकर अपना आधार कार्ड में एड्रेस भी चेंज करवा सकते हैं वहां पर आपके लिए  बिजली बिल की आवश्यकता पड़ेगी और आपका करंट लोकेशन के बारे में जानकारी की जाएगी अगर आप अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाना चाहते हैं तो

आप कहीं भी ऑनलाइन Mobile Number Update के लिए Appointment लेकर आसानी से अपडेट करा सकते हो अब Aadhar Card का काम बैंकों और पोस्ट ऑफिस में होने लगा है आप अपने पास के बैंक में जाइए और मालूम कीजिए या फिर मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट सेंटर पता कर सकते है

  1. आप अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं
  2. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट Fees ₹50 लगेगी
  3. आपका फिंगरप्रिंट दोबारा से स्कैन किया जाएगा
  4. आपके आंखों  की रेटिना भी स्कैन की जाएगी
  5. आधार कार्ड में 7 से 10 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा
आपने क्या सीखा
आज हमने यह बताया है कि आधार कार्ड क्या होता है Aadhar Card Me Update Kaise Kare? र आधार कार्ड का उपयोग किया है आधार कार्ड अपडेट कैसे होता है आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कहां पर ऐड होता है इन सब के बारे में जानकारी दी हो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करके बता सकते हैं अच्छा शेयर भी जरूर करना अगर कुछ अपने सीखा हो

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.